Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi Secret Of

Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi

Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi :- Robert Kiyosakis द्वारा लिखी गई Book को सन 1997 को सबसे पहले Publish किया गया था। इस Book को बहुत लोगों ने पसंद किया और इसके बहुत सारे Copies बिक गए वो भी कम समय में। इस Book को बहुत सारे अलग अलग Languages मे Translate किया गया और ये दुनिया कि सबसे Best Personal Finance Book बन गई है।

इस Rich Dad Poor Dad Book मे पैसों का कैसे इस्तेमाल करना इसके बारे में बताया गया है पैसों का इस्तेमाल करके अपने Development करने के बारे में इसमें सीखाया गया है। इसमें साफ साफ बताया गया है जो भी लोग अमीर होते हैं वो पैदा होते ही अमीर नहीं होते हैं इसके लिए मेहनत करना पड़ता है और जो भी सीखता और मेहनत करता है वो अमीर बन सकता है।

आज आप इस Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi Me सीखेंगे कि।

Robert Kiyosakis ने 6 Lessons अपने अमीर पिता से पैसे बनाने के और गरीब पिताजी द्वारा कि गलतियों के बारे में सीखा।
अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो आपको पांच बाधाओं को दूर करना होगा।
अगर आप Financial Freedom पाना चाहते हैं तो आपको 10 Steps को Follow करना होगा।
आपको कुछ भी अछा करने के लिए Action लेना होगा सिर्फ सोंचने से कुछ नहीं होगा।

Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi

Rich Dad Poor Dad Book मे Total 10 Lessons के बारे में बताया गया है और साथ में Introduction भी है लेकिन सबसे ज्यादा इसमें पहले के 6 Lessons पर Focus किया गया है इसीलिए आज हम पहले के 6 Lessons और Introduction के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं Rich dad poor dad summary in Hindi के बारे में।

  • Introduction :- Rich dad poor dad summary in Hindi
  • Lesson 1 :- अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते।
  • Lesson 2 :- Financial Education के बारे में क्यूं सीखें।
  • Lesson 3 :- सबसे पहले अपने आपको खुश करे
  • Lesson 4 :- गलतियों से सीखना
  • Lesson 5 :- The Rich Invent Money
  • Lesson 6 :- सीखने के लिए काम करे पैसों के लिए नहीं।

Introduction

Rich dad poor dad इस Book के Author Robert Kiyosaki है जिनके 2 पिता थे जिनसे ये प्रभावित हुए इनमे एक बहुत अमीर थे और एक गरीब थे। Poor Dad इनके जन्मदाता है जो कि बहुत ही हुशियार और Well Educated है और एक उनके पिता के दोस्त थे जो कि अमीर थे। इन्हे भी Robert अपने पिता के जैसे मानते हैं। इसीलिए Robert Kiyosaki के 2 पिता है।

इनके जो गरीब पिता थे वो अच्छी पढ़ाई और अच्छे Marks लाना और एक अच्छी Job करना इस मे वो Believe करते थे। और इनके अमीर पिता जो कि ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं थे लेकिन वो अमीर थे उनको Financial Management के बारे में अच्छे से मालूम था। हम बहुत लोग समझते हैं कि अगर हमे जीवन में Successful होना है तो अच्छी पढ़ाई और अच्छी नौकरी करना होता है लेकिन एसा बिल्कुल नहीं है जो लोग अनपढ़ है वो भी सबसे अमीर लोगों मे आते हैं। आज हम इस Post मे Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi के बारे में जानेंगे जिससे कि अपको मालूम होगा कि Life मे अमीर कैसे बन सकते हैं।

Lesson 1 :- अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते

बहुत सारे लोग इस Lesson का अलग मतलब समझते हैं वो समझते हैं के अमीर लोग काम ही नहीं करते लेकीन एसा बिल्कुल नहीं होता। वो बहुत सरा काम करते हैं मेहनत भी करते हैं लेकिन वो Gareeb लोगों से अलग करते हैं। अमीर लोग और जो लोग अमीर बनना चाहते हैं वो बहुत मेहनत करते हैं और हमेशा सीखते रहते हैं।

Robert Kiyosaki के Rich Dad कहते हैं गरीब लोग पैसों के लिए काम करते हैं और अमीर लोगों के लिए पैसा काम करता है। हम रेगुलर Job करने से कभी अमीर नहीं बन सकते लेकिन सिर्फ जरूरतें पूरी कर सकते हैं। वो हमेशा पैसों के लिए मोहताज रहते हैं और अपने Boss पर गुस्सा होते रहते हैं।

Lesson 2 :- Financial Education के बारे में क्यूं सीखें।

Rich Dad Poor Dad का Second Chapter हमे सीखता है के संपत्ति और दायित्व में क्या अंतर है और आप कितना पैसा कमाते है ये Important नहीं है आप कितना पैसा बचाते हैं ये Important है अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको संपत्ति खरीदना चाहिए जैसे कि Koi Share, Property, या कहीं Investment करना चाहिए। अगर आप गरीब ही रहना पसंद करते हैं तो फिर आप Liability लेना पसंद करेंगे जैसे की Car, Mobiles, Bikes एसे चीजें पर पैसा खर्च करते हैं।

  • संपत्ति से आप पैसा कामा सकते हैं
  • पैसा बचा सकते हैं
  • संपत्ति से आप दायित्व भी खरीद सकते हैं

अब आपको मालूम होगया होगा कि संपत्ति और दायित्व मे क्या अंतर है अब आप को अमीर बनना है तो पैसों को बचाना चाहिए दायित्व लेने पर खर्च नहीं करना चाहिए।

Lesson 3 :- सबसे पहले अपने आपको खुश करे

बहुत लोग Confuse रहते हैं कि उनकी क्या करना चाहिए वो लोगों के लिए जॉब करके उनको अमीर बनाते हैं और खुद गरीब ही रहजते हैं तो इसलिए अपको खुदका Bussines करना चाहिए। और Bussiness से कमाए गए पैसों को अपने आप पर भी Invest करना चाहिए।

Robert Kiyosaki के पिता उन्हें समझाते है कि पहले अपको अपने आपको खुश रखना है आप जो भी पैसा कमाते हैं उनमें से पहले अपके लिए निकालना होगा जिससे कि आपको फायदा हो।

Lesson 4 :- गलतियों से सीखना

Robert Kiyosaki के पिता उन्हें कहते हैं कि अपने गलतियों से सीखना चाहिए नकी गलती होने पर अफसोस करे या खुदको कोसे। गलती सभी से होती है लेकिन उस गलती से सीखना जरूरी है उसको दोबारा करना बेवकूफी होती है। अगर आप गलती करने के डर से कुछ भी नहीं कर रहे हैं तो आप कभी Successful नहीं हो पाएंगे।

Lesson 5 :- The Rich Invent Money

पैसा Invent करने का मतलब होता है कि Opportunities को Find करना और Skills को Develop करना जो दूसरे लोग नहीं करते आपको Opportunities ढूंदना है और खुदको Improve करना है। आज के समय मे बहुत सारे लोगों के पास Financial Freedom नहीं है वो पैसों के लिए परेशान रहते हैं।

क्योंकी वो रिस्क लेने से डरते हैं और एसे ही बहुत सारे Opportunities खो देते हैं आपको अमीर बनना है तो Risk लेना ही होगा जितने भी अमीर लोग है वो बहुत कुछ खोने मे बाद और बहुत सारे Problems को Face करने के बाद ही Successful हो पाए हैं।

Lesson 6 :- सीखने के लिए काम करे पैसों के लिए नहीं।

Robert Kiyosaki के जो Poor Dad थे वो बहुत ही Intelligent और Well Educated थे और पैसों के लिए काम करते थे उनके लिए जॉब करना और पैसे कमाना ही सब कुछ था। लेकिन जो Rich Dad थे वो हमेशा सीखते रहते थे इसीलिए वो एक दिन Rich Dad बन गए।

Kiyosaki कहते हैं जो भी Young बच्चे है वो वो कुछ ना कुछ सीखना पर ध्यान दे बजाए पैसे कमाने के अगर आप Job करके पैसा कमाएंगे तो कभी अमीर नहीं बन पाएंगे आपको सीखना चाहिए के पैसों से कैसे पैसा बनाते हैं और Passive Income कैसे कमा सकते हैं तब ही आप अमीर बन पाएंगे।

क्या Rich Dad Poor Dad Book पढ़ने से अमीर हो सकते हैं ?

Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi इस बुक का मकसद है कि आपको Motivate करे और आपको Financial Freedom कैसे बने ये सीखती है इस Book को पढ़ने से आप Motivate होते हैं और New Things सीखने कि कोशिश करते है। इस Book मे आप सीखेंगे की।

  1. इस Book को पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि अपके Life मे भी Choice है जो आपको अच्छा लगे वो आप कर सकते हैं।
  2. इस Book से आप सीखते हैं कि जब भी आप पैसों का व्यवहार करते हैं तो तब आप अपने Emotions को Control कर सकते हैं और अपने Emotions के Master बन सकते हैं।
  3. ये Book अपको सीखती है कि जिन्दगी में सीखना कभी बंद नहीं होता अगर आपका School और College Complete हो चुका है तो तब भी आपको हमेशा सीखते रहना चाहिए।

Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi ये Book पढ़ने से आपको बहुत सारे चीजों के बारे में मालूम होता है अगर आप चाहते हैं कि Paison का Management कैसे करे ये सीखना चहते हैं तो आप इस Book को जरुर पढ़िए।

Read This Also

Conclusion (Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi)

आज हमने इस पोस्ट में Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi के बारे में बताया है उम्मीद है अपको इस पोस्ट में कुछ ना कुछ सीखने को जरुर मिला होगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अगर इस पोस्ट से Related अपका कोई भी सवाल या Doubt है तो Comment करके जरूर बताए।

1 thought on “Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi Secret Of”

Leave a Comment

disawar satta king